BIHAR NEWS : सीएम नीतीश ने मोतिहारी में जीविका दीदियों से की बात, बेहतर काम करने का दिया सुझाव

Edited By:  |
bihar news

मोतिहारी : नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गुरुवार को पहली बार पूर्वी चंपारण पहुंचे. सीएम का कार्यक्रम केसरिया विधानसभा क्षेत्र के केसरिया बौद्ध स्तूप ताजपुर के हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर में आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री ने वहां जीविका दीदियों से बात की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री सुनील कुमार मौजूद थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों और आशा दीदियों से बात की और बेहतर काम करने का सुझाव दिया.

वहीं सरकार के द्वारा जो10हजार रुपए जीविका के माध्यम से महिलाओं को दिया गया है. उस रुपए से महिलाएं क्या कर रही हैं इस बात की भी जानकारी मुख्यमंत्री ने महिलाओं से बात कर लिया. महिलाओं ने बताया कि वे इस रुपए से कई तरह के रोजगार की है और आगे भी अपने रोजगार को आगे बढ़ाएंगी.

सीएम के साथ पहुंचे मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने विकास के कार्यो का जायजा लिए और काफी संतोष जताया है.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट--