BIHAR NEWS : सीमांचल में AIMIM को 5 सीटों पर जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे कोचाधामन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद
किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल से AIMIM के 5 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. जीत के बाद पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कोचाधामन के रहमतपाड़ा ईदगाह मैदान पहुंचे और जनसभा को संबोधित करते हुए हजारों मतदाताओं को सरवर आलम को जीत दिलाने के लिए धन्यवाद दिया और उनका हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा मैं जब तक जिंदा रहूंगा तब तक सीमांचल आता रहूंगा और इंसाफ की लड़ाई लड़ता रहूंगा. सीमांचल के लोगों ने हमें जो वोट दिया है वह वोट प्रतिशत में हमारी पार्टी को लोगों ने सबसे अधिक वोट दिया है. इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं और 5 सीटों में तीन विधानसभा पहला कोचाधामन , दूसरा अमौर और तीसरा बइसी के लोगों ने हमारी पार्टी को रिकॉर्ड मत देकर जीताने का काम किया है. कोचाधामन की मां , बहनों ने भाइयों ने जो हमें वोट दिया है हम उनका दिल की गहराइयों से शुक्रिया करता हूं जो लोग इंसानों का शुक्रिया अदा नहीं करते वह अल्लाह का भी शुक्रिया अदा नहीं करता. हमारे यह पांच विधायक अपने-अपने विधानसभा में काम करेंगे. जनता के तकलीफों को दूर करेंगे. बल्कि सीमांचल की इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे. सीमांचल के किशनगंज में पानी भी अच्छा है. यहां अच्छी खेती होती है. इसमें चाय पत्ती, अनानास, ड्रैगन फूड की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. मैं सरवर बाबू से कहना चाहूंगा कोचाधामन में एक डिग्री कॉलेज बनवाएं. सरकार से मिलकर बहादुरगंज में डिग्री कॉलेज के लिए जमीन मिल चुकी है. तौसीफ आलम वहां काम करवाएं. मैं 6-6 महीने में आता रहूंगा. कभी कोचाधामन तो कभी बहादुरगंज तो कभी अमौर में विकास कामों को देखने के लिए हमारा और जनाब अख्तरुल ईमान भाई का प्रयास रहेगा कि किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए जल्द काम हो सके इसका प्रयास करता रहूंगा. पटना में नीतीश कुमार की सरकार है. बिहार की जनता ने उन्हें वोट दिया है. हमारी ओर से भी उन्हें मुख्यमंत्री बनने पर मैं बधाई पेश करता हूं. बसरते सीमांचल के साथ इंसाफ हो. यहां दलित, आदिवासी के साथ-साथ सभी धर्म के लोग रहते हैं. उनके साथ भी इंसाफ हो सके. वहीं मंच पर मौजूद बहादुरगंज के नवनिर्वाचित विधायक तौसीफ आलम जो पांचवीं बार विधायक बने हैं और कोचाधामन के नवनिर्वाचित विधायक सरवर आलम जो पहली बार विधायक बने हैं एवं AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर के नव निर्वाचित विधायक अख्तरुल ईमान भी मौजूद लोगों को धन्यवाद दिए. उन्होंने कहा हमें जनता ने वोट दी है मैं इनके हर कामों को पूरा करने का काम करेंगे. यह लोग हमारी पार्टी को और हमें वोट दी है इसके लिए दिल की गहराई के साथ मैं इनका अभिनंदन करता हूं धन्यवाद करता हूं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि असदुद्दीन ओवैसी कि पार्टी पहली पार्टी है जो जीतने के बाद लोगों को धन्यवाद देने सीमांचल पहुंचे हैं.
किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट--