BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट में चौक थानाध्यक्ष समेत 3 के विरुद्ध क्रिमिनल रिट याचिका दायर

Edited By:  |
bihar news

Patna : पटना हाईकोर्ट में चौक थानाध्यक्ष मंजीत ठाकुर,सहयोगी दारोगा गौरव कुमार एवं भागलपुर जेल अधीक्षक राजीव झा के विरूद्ध एक क्रिमिनल रिट याचिका दायर किया गया है. गौरतलब है कि अविनाश श्रीवास्तव जो कि एक केस में भागलपुर सेंट्रल जेल में बंद थे जो जमानत पर दिनांक-29.11.2025 को 10:57 बजे जेल गेट से बाहर निकाला गया. इसके बाद अविनाश श्रीवास्तव द्वारा ई-रिक्शा रूकवाया और उसी समय सादे लिवास में दो लोग आये और अविनाश श्रीवास्तव को पकड़ने लगे. इसके दौरान दोनों में हाथापाई भी हुई और जिसके कारण ई-रिक्शा उलट गया.

फिर दोनों व्यक्तियों द्वारा अविनाश श्रीवास्तव को चार चक्का गाडी में बैठा लिया गया. इसके बाद बरौनी रिफाईनरी से लगभग 1 कि०मी० पहले एक होटल में दोनों लोग खाना खाया. उसके बादNTPSथाना लेकर गये और पीछे के रास्ते से थानाध्यक्ष के कार्यालय में लेकर गये.

वहाँ लगभग 1 घंटा रखा गया. फिर सबलपुर थाना लेकर जाया गया और वहां के थाना प्रभारी से दोनों लोग अविनाश श्रीवास्तव को इनकाउंटर करने के लिए बात कर रहे थे,लेकिन सबलपुर के थानाप्रभारी के द्वारा इंकार कर दिए कि मेरे एरिया में इनकाउंटर नहीं कर सकते.

इसके कुछ देर के बाद से कुछ लोग आये और दोनों व्यक्तियों को पिस्तौल एवं गोली दिया. फिर अविनाश श्रीवास्तव को गुरुद्वारा,पटना लेकर जाया गया और वहीं लगभग 1 घंटा रखा गया.

फिर अंधेरा होने पर चौक थाना में पीछे के रास्ते से लेकर जाया गया. वहाँ पता चला कि एक व्यक्ति का नाम मनजीत ठाकुर,थानाध्यक्ष,चौक थाना,पटना सिटी एवं दूसरे व्यक्ति का नाम स०अ०नि० गौरव कुमार है.

दिनांक 01.12.2025 की मध्यरात्रि में अविनाश श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष एवं अन्य लोगों के द्वाराROBके पास ले जाया गया और वहीं पर अविनाश श्रीवास्तव के पैन्ट के पॉकेट में 6 गोली एवं कमर में एक देशी कट्टा रख दिया गया और फिर वीडियो बनाया गया.

यह कहा गया कि जैसे बोले हैं वैसे ही बयान देना है,नहीं तो इनकाउन्टर कर देंगे. इसके डर से अविनाश श्रीवास्तव ने विडियो मे अपना कथित आरोप स्वीकार किया.

इसके बाद फिर सुबह में अविनाश श्रीवास्तव को चौक थाना कांड संख्या-502/2025 धारा-25 (1-b) (a),26 आर्म्स एक्ट में भेजा गया.

अविनाश श्रीवास्तव की पत्नी ने हाइकोर्ट अधिवक्ता ओम प्रकाश कुमार के द्वारा कोर्ट से प्रार्थना की है कि उनके पति के अपहरण करके एनकाउंटर करने का प्लान मनजीत ठाकुर,थानाध्यक्ष,चौक थाना,पटना सिटी एवं गौरव कुमार,स०अ०नि एवं अन्य लोगों द्वारा की गयी है. उन्होंने कोर्ट से प्रार्थना की है कि इस मामले की सुनवाई व गहन जाँच मोबाइल टावर लोकेशन एवंCCTV videoके माध्यम से कोर्ट द्वारा करा कर दोषी लोगों को सजा दी जाय.