BIHAR NEWS : जन्मदिवस पर प्राप्त स्नेह, शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए अश्विनी कुमार चौबे ने जताया आभार

Edited By:  |
bihar news

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर देशभर से प्राप्त बधाई,शुभकामनाओं एवं स्नेह के लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शुभेच्छाओं ने उनके हृदय को गहराई से स्पर्श किया है और यह उनके लिए अत्यंत भावुक एवं प्रेरणादायी अनुभव रहा.

चौबे ने कहा कि उन्हें अनेक माननीय केंद्रीय मंत्रियों,सांसदों,विधायकों,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं तथा शुभचिंतकों द्वारा सोशल मीडिया,दूरभाष एवं व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं प्राप्त हुईं.

उन्होंने विशेष रूप से अपने गृह जिला भागलपुर,कर्मभूमि लोकसभा क्षेत्र बक्सर,दरभंगा तथा बिहार के कोने-कोने से प्राप्त अपार स्नेह और समर्थन के लिए कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों का आभार प्रकट किया. इसके साथ ही विपक्षी दलों के कई नेताओं द्वारा फोन पर दी गई शुभकामनाओं को भी उन्होंने सद्भावना और लोकतांत्रिक सौहार्द का प्रतीक बताया.

अश्विनी चौबे ने कहा कि दिल्ली पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा जी सहित मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता बंधुओं द्वारा दिल्ली स्थित आवास पर आकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देना उनके लिए विशेष रूप से भावुक करने वाला रहा.

उन्होंने यह भी कहा कि देश के अनेक वरिष्ठ संतों और आध्यात्मिक गुरुओं से प्राप्त आशीर्वाद उनके जीवन की अमूल्य पूंजी है,जो उन्हें निरंतर राष्ट्र और समाज सेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

चौबे ने कहा, “मैं उन सभी लोगों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपने बहुमूल्य समय से मुझे स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद प्रदान किया. आप सभी का यह प्रेम और समर्थन मुझे देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का और अधिक निष्ठा के साथ निर्वहन करने की प्रेरणा देता रहेगा.”

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--