BIHAR NEWS : गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर सख्ती, गांधी मैदान आम लोगों के लिए प्रतिबंधित

Edited By:  |
bihar news

पटना: राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. तैयारियों के मद्देनज़र कल से गांधी मैदान आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. सुरक्षा और आयोजन की सुचारु व्यवस्था को लेकर यह निर्णय लिया गया है.

इसी क्रम में जिलाधिकारी त्यागराजन ने गणतंत्र दिवस समारोह को हर साल से और बेहतर बनाने के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में परेड, सुरक्षा, ट्रैफिक, स्वच्छता, चिकित्सा, बिजली, अग्निशमन सहित तमाम व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई.

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बार झांकियों की संख्या और उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. बिहार की संस्कृति,विकास योजनाओं और सामाजिक उपलब्धियों को झांकियों के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. साथ ही यह भी कहा गया कि दर्शकों की सुविधा,बैठने की व्यवस्था,स्वच्छता और सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए.

डीएम ने स्पष्ट कहा कि गणतंत्र दिवस राज्य का गौरवपूर्ण पर्व है,इसे अनुशासित,भव्य और यादगार बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--