Bihar News : गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को सीमांचल के सभी सीटों पर जीत का दिया टास्क
अररिया:गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में पहुंचे. वहां उन्होंने आम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. गृहमंत्री ने दस जिलों के 49 विधानसभा क्षेत्र से आए संगठन के चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने सीमांचल के सभी सीटों पर एनडीए की जीत को लेकर टास्क दिया है.
बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई की है और कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया है. सीमांचल के सभी सीट पर एनडीए की जीत को लेकर उन्होंने मीटिंग में टास्क दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने आगामी विधानसभा चुनाव में सीमांचल के सभी सीटों को एनडीए के जीतने का दावा किया और कहा कि सीमांचल का कोई भी ऐसा सीट नहीं बचेगी जहां एनडीए इस बार जीत दर्ज नहीं कराएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लहर है और सीमांचल इस बार वोट विकास और डेवलपमेंट के नाम पर करेगा. उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के खाते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सीधे खाते में दस दस हजार रूपये भेजे जाने की लहर है. महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की राह पर है और वह स्वावलंबी बनकर फिर से एनडीए की सरकार में बिहार में बनाने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं.