Bihar News : विश्व मानक दिवस पर संगोष्ठी "एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण"

Edited By:  |
bihar news

पटना: विश्व मानक दिवस हर साल14अक्टूबर कोIEC, ISO औरITU के सदस्यों द्वारा दुनिया भर के हज़ारों तकनीकी विशेषज्ञों के सामूहिक प्रयासों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है, जिनकी स्वैच्छिक तकनीकी सहमति से अंतर्राष्ट्रीय मानकों का प्रकाशन संभव हुआ है. अब तक, भारतीय मानक ब्यूरो23,000से अधिक मानक प्रकाशित कर चुका है.

इस वर्ष, नई दिल्ली स्थित भारतीय मानक ब्यूरो मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, भारत में भारतीय मानक ब्यूरो के सभी कार्यालय इस दिन को मानक उत्सव के रूप में मना रहे हैं. इस संदर्भ में, पटना शाखा कार्यालय ने विश्व मानक दिवस2025के अवसर पर9अक्टूबर, 2025को एक गुणवत्ता दौड़ का आयोजन किया, जिसमें लगभग1,300छात्रों ने भाग लिया, और10अक्टूबर, 2025को एक मानक कार्निवल का आयोजन किया. बिहार के विभिन्न विद्यालयों के मानक क्लबों के लगभग300सदस्यों, मानक क्लबों के450अन्य छात्रों और औद्योगिक इकाइयों ने इस मानक कार्निवल में भाग लिया. मानक महोत्सव के अवसर पर, पटना शाखा कार्यालय ने कैमूर और हाजीपुर में हितधारक सम्मेलनों का भी आयोजन किया.

इस संदर्भ में, भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय द्वारा14अक्टूबर, 2025को कन्वेंशन हॉल (सिंचाई भवन), पुराना सचिवालय परिसर, पटना में विश्व मानक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर "एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण" विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और चंद्रकेश सिंह, वैज्ञानिक-ई/निदेशक एवं प्रमुख, पटना शाखा कार्यालय द्वारा स्वागत भाषण के साथ हुई. उन्होंने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डालते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा2015में निर्धारित17सतत विकास लक्ष्यों पर प्रकाश डाला और2030तक उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में बीआईएस की भूमिका की व्याख्या की. साथ ही, उन्होंने बिहार में गुणवत्तापूर्ण संस्कृति के विकास की दिशा में पटना शाखा कार्यालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी विस्तार से बताया.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में, वैज्ञानिक-डी/संयुक्त निदेशक विजय कुमार गौरव ने आईएसओ, आईईसी और आईटीयू द्वारा भेजे गए संदेश को पढ़ा. मानक महोत्सव बैठक में उपस्थित, बीआईएस पटना शाखा कार्यालय के वैज्ञानिक-सी/उप निदेशक हिमांशु कुमार ने बीआईएस का परिचय दिया और इसकी गतिविधियों के बारे में बताया. पटना शाखा प्रयोगशाला के वैज्ञानिक-ई/निदेशक एवं प्रमुख कौशिक दत्ता ने विषय प्रस्तुति दी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी आगंतुकों को संबोधित किया.

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में, बीआईए अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बीआईएस मानकों पर प्रकाश डालते हुए उद्योग जगत को संबोधित किया. सीईपीटी हाजीपुर के निदेशक डॉ. यू.पी. सिंह ने परीक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और अतिथियों को गुणवत्ता के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम में अपने-अपने व्याख्यानों में, उन्होंने दैनिक मानव जीवन में मानकों की उपयोगिता और प्रभाव पर चर्चा की और बताया कि कैसे मानकों का उपयोग करके हम न केवल अपने जीवन स्तर में वांछित सुधार प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि व्यापार और औद्योगिक क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन की अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों का भी सामना कर सकते हैं.

कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो से जुड़े बिहार के30नामित उद्यमियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के अंत में, विजय कुमार गौरव, वैज्ञानिक-डी, बीआईएस, पटना ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का समापन किया.