BIHAR NEWS : पटना HC में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किये जाने के मामले में सुनवाई, 2 माह बाद होगी अगली सुनवाई
Patna : पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा कथित रूप से बड़े पैमाने पर उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं किये जाने के मामले में राज्य सरकार को जानकारी प्रस्तुत करने को कहा है.किशोर कुमार की जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू की खंडपीठ ने सुनवाई की.इस मामले पर अगली सुनवाई दो माह बाद की जाएगी.
किशोर कुमार ने अपनी जनहित याचिका में ये कहा है कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों ने 49,649 उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं जमा किया है.ये राशि लगभग सत्तर हजार करोड़ की बताई गयी.
ये वर्ष 2016 - 17 से 2022 -23 तक का 31 मार्च,2024 तक की स्थिति है.इस सम्बन्ध में सीएजी की भी टिप्पणी है.
जनहित याचिका में ये मांग की गयी है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाय.
इस जनहित याचिका में ये विकल्प भी कहा गया कि इस हाईकोर्ट के सिटिंग या रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक टीम गठित की जाय,जो इस मामले की जांच करें.इस मामले पर अगली सुनवाई दो माह बाद होगी.