BIHAR NEWS : मुंगेर पुलिस ने हथियार बनाने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार
मुंगेर: बड़ी खबरमुंगेर से है जहां पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 लोगों को पकड़ा है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मुंगेर के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी दल द्वारा की गई है. मौके से हथियार बनाने के कई उपकरण और देशी पिस्टल बरामद की गई है.
मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तारापुर दियारा इलाके में कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें मुफस्सिल थाना पुलिस, एसटीएफ और सशस्त्र बल को शामिल किया गया. टीम ने जब तारापुर दियारा में छापेमारी की तो तीन लोग जमीन पर बैठकर हथियार बनाते हुए पाए गए. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए तीनों को मौके से पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छबीला सिंह,सौरभ कुमार और सिन्द्र कुमार मंडल के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान दो देसी पिस्टल,एक अर्धनिर्मित पिस्टल,मैगजीन,चार जिंदा कारतूस,ड्रिल मशीन और हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.
मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट--