BIHAR NEWS : सीएम नीतीश ने NDA की प्रचंड बहुमत के साथ जीत पर सभी मतदाताओं को दिया धन्यवाद
Edited By:
|
Updated :15 Nov, 2025, 07:03 PM(IST)
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हुई है.
एनडीए की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद.
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद.
एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए
एनडीए गठबंधन के सभी साथियों-चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी एवं उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार.
आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.