BIHAR NEWS : पटना में NEET की छात्रा के साथ दरिंदगी पर भारी आक्रोश, गर्ल्स हॉस्टल पर कसा जाएगा शिकंजा

Edited By:  |
bihar news

पटना: राजधानीपटना मेंNEETकी तैयारी कर रही छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर प्रशासन और सरकार स्तर पर भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गर्ल्स हॉस्टलों पर सख्त शिकंजा कसने की बात कही है.

जल्द ही गर्ल्स हॉस्टल के लिए नई और कड़ी गाइडलाइन जारी की जाएगी,ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

अप्सरा ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. भले ही इस घटना में परिवार की बेटी को वापस नहीं लाया जा सकता,लेकिन दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

मामले की गंभीरता को देखते हुएSPCरिपोर्ट भी मांगी गई है,ताकि पूरे घटनाक्रम की विस्तृत समीक्षा की जा सके और जांच में किसी भी तरह की लापरवाही न हो. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर निगरानी तंत्र मजबूत करने,हॉस्टलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और जवाबदेही तय करने पर भी जोर दिया जा रहा है.

अप्सरा का कहना है कि यह कदम इसलिए जरूरी है,ताकि भविष्य में किसी और बेटी के साथ इस तरह का जघन्य अपराध न हो और महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--