बिहार में हाई अलर्ट : नेपाल मार्ग से घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकी, खुफिया एजेंसियां सतर्क

Edited By:  |
bihar mai high alert

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले एक तरफ जहाँ राजनीतिक सरगर्मी तेज है.वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की एक रिपोर्ट ने सनसनी फैला दी है. बिहार पुलिस मुख्यालय (PHQ)ने राज्यभर में हाई अलर्ट जारी किया है. खुफिया सूत्रों से मिली अहम जानकारी के मुताबिक,पाकिस्तान के तीन कुख्यात आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बीच यह खबर सामने आई है,जिससे पूरे तंत्र में हड़कंप मच गया है.

सूत्रों के अनुसार,जिन आतंकियों की बिहार में इंट्री की पुष्टि हुई है,उनके नाम इस प्रकार हैं—

हसनैन अली,निवासी रावलपिंडी,पाकिस्तान

आदिल हुसैन,निवासी उमरकोट,पाकिस्तान

मो. उस्मान,निवासी बहावलपुर,पाकिस्तान

तीनों आतंकी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार,यह आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू (नेपाल) पहुंच गए थे और वहां से गत सप्ताह बिहार की सीमा में प्रवेश कर गए.

पासपोर्ट विवरण जिलों के साथ साझा

पुलिस मुख्यालय ने तीनों आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी विवरण सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ साझा कर दिए हैं. साथ ही सभी जिलों के खुफिया तंत्र को सक्रिय कर विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.

आतंकी घटनाओं की आशंका

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी देश के किसी भी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते बिहार विशेष रूप से संवेदनशील माना जा रहा है. यही कारण है किPHQने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

सीमावर्ती जिलों पर फोकस

नेपाल से सटी बिहार की सीमा पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती रही है. सूत्रों का कहना है कि इन आतंकियों की मौजूदगी का पता चलते ही सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती जिलों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. रेलवे स्टेशनों,बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह सुरक्षा चुनौती एजेंसियों की चिंता बढ़ा रही है.PHQके मुताबिक,चुनावी माहौल को देखते हुए आतंकी किसी बड़ी घटना की साजिश रच सकते हैं. ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को टॉप गियर में डाल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तो है तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी भी लगातार बिहार में हैं. इस वजह से सुरक्षा एजेंसिया ज्यादाचौकन्नीहै.