BIHAR ELECTION 2025 : राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने महागठबंधन प्रत्याशी राहुल शर्मा के साथ जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में किया दौरा

Edited By:  |
bihar election 2025

पटना : बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल शर्मा के साथ ईरकी सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल समर्थित महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल शर्मा की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि इन्हें सभी वर्गों का और सभी लोगों का समर्थन और विश्वास मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेजस्वी जी के नेतृत्व में 17 महीने में कार्य हुए हैं, उसके प्रति लोगों का स्पष्ट सोच है कि बिहार में परिवर्तनकारी राजनीति में तेजस्वी जी का सकारात्मक सोच और नफरत के खिलाफ नौकरी और रोजगार की राजनीति को नया आयाम मिला है.

एजाज ने आगे कहा कि तेजस्वी जी के द्वारा बिहार में हर घर नौकरी, संविदा कर्मियों को नियमित करने, 200 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने, महिलाओं को मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 2026 से एक मुश्त 12 महीने का ₹30 हजार दिए जाने,₹500 में महिलाओं के लिए गैस सिलेंडर, सीएम पद पर कार्यरत जीविका दीदियों को नियमित किए जाने के साथ ₹30000 प्रतिमाह के अलावा पांच लाख रुपए तक का बीमा कराये जाने के साथ, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दिए जाने , गेहूं की खरीद में₹400 प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस दिए जाने, धान की खरीद में ₹300 प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस दिए जाने के अलावा, 70 किलोमीटर के दायरे में कर्मचारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किए जाने के साथ, सामाजिक सुरक्षा पेंशन₹1500 किए जाने के अलावा ,बिहार में बेहतर कानून व्यवस्था और आम जनों का सरकार पर विश्वास बना रहे, इसके लिए शासन और प्रशासन को चुस्त -दुरुस्त किए जाने के साथ भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का तेजस्वी प्रण घोषणा पत्र में वर्णित है. उसको पूरा किए जाने का कार्य किया जाएगा.

एजाज ने दावा किया है कि प्रथम चरण के चुनाव में जिस तरह से बिहार की जनता ने तेजस्वी जी के नेतृत्व के प्रति विश्वास और समर्थन व्यक्त किया है उससे स्पष्ट होता है कि बिहार में परिवर्तन की बयार बह रही है और सभी वर्गों के लोगों का व्यापक समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व में महागठबंधन को मिल रही है और 14 नवंबर को बिहार में जो परिणाम आएगा वह बिहार के लिए बेहतर परिणाम होगा और बिहार में सकारात्मक दृष्टि से सकारात्मक सोच वाली सरकार होगी.