BIHAR ELECTION 2025 : विधानसभा चुनाव के लिए भाकपा-माले के 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Edited By:  |
bihar election 2025

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाकपा-माले के 6 प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज किया. पालीगंज से का. संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से का. कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से का. अमरजीत कुशवाहा और दरौंदा से का. अमरनाथ यादव ने अपने नामांकन के पर्चे भरे.

नामांकन का पर्चा भरने के दौरान दरौली के निवर्तमान विधायक सत्यदेव राम को गिरफ्तार कर लिया गया. माले राज्य सचिव कुणाल ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह सरकार के इशारेपरकियागयाहै.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट---