BIHAR ELECTION 2025 : सुपौल में 11 नवंबर को मतदान, 14 को मतगणना, DM ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
Edited By:
|
Updated :06 Oct, 2025, 07:33 PM(IST)
सुपौल: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा कर दी है.इसको लेकर सुपौल समाहरणालय में डीएम सावन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि जिले की पांचों सीट क्रमशः निर्मली,पिपरा,सुपौल,त्रिवेणीगंज (अ.जा.) और छातापुर पर द्वितीय चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा,जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
डीएम सावन कुमार ने बताया कि जिले में कुल 15.36 लाख मतदाता और 1880 मतदान केंद्र हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मतगणना केंद्र बी.एस.एस. कॉलेज और डिस्पैच केंद्र आई.टी.आई. कॉलेज,सुपौल में बनाए गए हैं. प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी तैयारी पूरी कर ली है.