BIHAR ELECTION 2025 : कांग्रेस उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहलगांव सीट से किया नामांकन दाखिल
भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से नामंकन किया. नामांकन के बाद कहलगांव के एसएसबी ग्राउंड में भव्य जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
चुनावी सभा में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और वो महागठबंधन को कमजोर कर रहे हैं. दरअसल कहलगांव के कांग्रेस सीट पर गठबंधन धर्म का उल्लंघन करते हुए तेजस्वी यादव ने झारखण्ड के मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश को टिकट दे दिया है जबकि यह सीट पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस की सीट रही है और जीतती रही है फिर भी तेजस्वी ने यह टिकट राजद के रजनीश को दे दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने ना केवल प्रवीण सिंह को जिताने की बात कही बल्कि संजय यादव को साइबेरियन यानि अप्रवासी शब्द से सम्बोधित किया. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि अगर प्रवीण सिंह जीत जाते हैं तो वो आजीवन कहलगांव की जनता के लिए समर्पित हो जाएंगे.