BIHAR ELECTION 2025 : पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया मतदान, कहा-बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार,14 नवंबर को दीपावली मनाएंगे

Edited By:  |
bihar election 2025

भागलपुर: लोकतंत्र के महापर्व पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बड़ी मजबूती के साथ बनेगीऔर 14 नवंबर को बिहारवासी विजय की दीपावली मनाएंगे.

अश्विनी चौबे ने दिल्ली में हुए हमले की घटना पर दुख जताया. अश्विनी चौबे ने कहा यह घटना बेहद दर्दनाक है. जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके साथ हमारी गहरी संवेदना है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पाकिस्तान की साजिश का हिस्सा हो सकता है और कहा अभी भी समय है पाकिस्तान सुधर जाए, नहीं तो हिंदुस्तान बख्शेगा नहीं. पूर्व मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस घटना को लेकर गंभीर हैं. घटना के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे और जांच एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अश्विनी चौबे ने जनता से अपील की है कि वे निर्भय होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--