BIHAR ELECTION 2025 : असदुद्दीन ओवैसी ने मुंगेर सीट से AIMIM के प्रत्याशी डॉ. मोनज़ीर हसन के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
bihar election 2025

मुंगेर :AIMIMके राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मंगलवार को मुंगेर पहुंचे. उन्होंने मुंगेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी डॉ. मोनज़ीर हसन के पक्ष में चुनावी जनसभा करते हुए लोगों से वोट देने की अपील किया है. इस दौरान उन्होंनेNDAऔर महागठबंधन पर जमकर प्रहार किया.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा किNDAऔर प्रधानमंत्री कहते हैं बिहार और देश में घुसपैठिया घुस आये हैं. लेकिन बिहार या देश में एक भी घुसपैठियों की पहचान नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि अगर भारत में घुसपैठिया कोई है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीन है जो भारत में रह रही है.

वहीँ उन्होंने कहा लालू यादव सिर्फ अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. ऐसे में लोगों को सोचना होगा.

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट--