BIHAR ELECTION 2025 : रामानंद यादव ने राजद की ओर से फतुहा सीट से भरा नामांकन पत्र

Edited By:  |
bihar election 2025

पटना : बिहार के पटना सिटी क्षेत्र के फतुहा विधानसभा के उम्मीदवार रामानंद यादव राजद के टिकट पर एक बार फिर भाग्य आजमा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों के साथ पटना सिटी अनुमंडल अधिकारी के ऑफिस में नामांकन पत्र भरा और जीत के दावे किए.

राजद प्रत्याशी रामानंद यादव ने कहा कि इस बार भी जनता मुझे जिताकर चुनकर भेजेगा. मैंने बहुत काम किया है. क्योंकि रामानंद यादव पर यह आरोप लगता रहा है कि क्षेत्र में विकास के मामले में पिछड़े हुए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि विधायक के द्वारा कई ऐसी योजना है कि अनदेखी की गई है और यहां के लोग काफी दिक्कत से आना-जाना उन्हें पड़ रहा है. वहीं राजद एवं महागठबंधन की उम्मीदवार रामानंद यादव के खिलाफ चिराग पासवान की पार्टी ने रणधीर यादव को टिकट दिया है. रणधीर यादव लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव के पुत्र हैं तो इस विधानसभा में स्थानीय लोगों का आक्रोश तो विधायक के खिलाफ है कि विकास नहीं किया. अनुमंडल परिसर के बाहर काफी संख्या में लोग जमा हो गए थे और नारे लग रहे थे रामानंद जी जिंदाबाद अब देखना है कि काफी संख्या में लोग अनुमंडल गेट के और सड़क के अगल-बगल में लोग जुटे हुए थे. आचार्य संहिता का मामला बनता है कि नहीं है जांच का विषय है. क्योंकि चुनाव आयोग द्वारा चार आदमी को ही निर्वाचन आयोग के कार्यालय में जाने की अनुमति है. लेकिन गेट के बाहर से लेकर अंदर तक प्रत्याशी के समर्थक बैठे थे. यह देखना होगा प्रशासन को कि आचार संहिता का मामला होता है या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा.