BIHAR ELECTION 2025 : भागलपुर के नाथनगर से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अजय राय ने भरा नामांकन, बोले-प्रशांत किशोर के भरोसे पर खड़ा उतरुंगा

Edited By:  |
bihar election 2025

भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में भागलपुर नाथनगर क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार अजय राय ने मंगलवार को एडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे पूरी तरह खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि नाथनगर की जनता लंबे समय से विकास की राह देख रही है और अगर जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र में समग्र विकास को प्राथमिकता दी जाएगी. अजय राय ने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य सिर्फ सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि जनता की भागीदारी से विकास का नया मॉडल तैयार करना है.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट ---