BIHAR ELECTION 2025 : भाजपा उम्मीदवार सह बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर सीट से किया नामांकन

Edited By:  |
bihar election 2025

मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव में तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ नामांकन के समय तारापुर से जदयू के सीटिंग विधायक राजीव सिंह भी मौजूद रहे.

सम्राट चौधरी ने कहा बिहार विकास के पथ पर अग्रसर हो चुका है. बिहार में विकास की गंगा बह रही है. राजीव सिंह ने कहा उनका टिकट कटने का कोई मलाल नहीं है. जब हम चुनाव लड़े थे तब ये हमारे लिए लड़े थे. अब हम इनके लिए लड़ेंगे.

मुंगेर जिला के 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को तारापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र भरा. उनके साथ टिकट से वंचित जनता दल यूनाइटेड के वर्तमान विधायक राजीव सिंह भी नामांकन के समय उपस्थित रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद राजीव सिंह ने कहा कि पहले सम्राट भाई मेरे लिए चुनाव लड़ते थे. अब मैं पूरी ताकत के साथ उनके लिए चुनाव में खड़ा रहूंगा. नामांकन दाखिल करने के बाद सम्राट चौधरी ने भी राजीव सिंह के लिए वही बात दोहराया कि पहले हम इनके लिए लड़े थे. अब ये हमारे लिए लड़ेंगे. तारापुर में खूब विकास हुआ है. यहां की जनता उनके साथ है. जनता के आशीर्वाद से बचे हुए विकास कार्यों को वह आगे बढ़ने का काम करेंगे. इंडस्ट्रियल कॉरिडोर आ रहा है. एक्सप्रेस हाईवे बना है. मरीन ड्राइव बन रहा है. औद्योगिक क्षेत्र के लिए 25 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट आ चुका है जिसे बड़ा कर 100 करोड़ करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पहले भी बिहार की सेवा कर रहे थे. अब भी वे बिहार की सेवा करेंगे. नामांकन के दौरान हजारों की तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.