BIHAR CHUNAV : कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी 3 नवंबर को सहरसा में करेंगी चुनावी सभा, तैयारी में जुटे पार्टी नेता और कार्यकर्ता
सहरसा : कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने सहरसा आयेंगी. सहरसा के सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान सोनवर्षा में 3 नवम्बर को महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार सरिता पासवान के समर्थन में सांसद प्रियंका गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
चुनावी जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बाराबंकी के सांसद तनुज पूनिया और पूर्व मंत्री अशोक सिंह, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ0 तारानंद सदा सहित महागठबंधन के कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. बैठक में मौजूद महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं को चुनावी सभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई. वहीं महागठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार सरिता पासवान की जीत सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर और बूथ स्तर कमिटी के सदस्यों के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.
सहरसा से मो0शौकत अली की रिपोर्ट--