BIHAR CHUNAV 2025 : जेल से चुनावी मैदान तक, मनेर में डिकेश सिंह की अनोखी दस्तक

Edited By:  |
bihar chunav 2025

पटना : बिहार की सियासत ने एक बार फिर अनोखा मोड़ लिया है. पटना के मनेर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विकास कुमार उर्फ डिकेश सिंह नामांकन करने पहुंचे. डिकेश सिंह ने बेऊर जेल से पुलिस कस्टडी में आकर सियासी हलचल मचा दी है. जैसे ही वो दानापुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, "डिकेश सिंह ज़िंदाबाद" के नारों से मनेर-दानापुर मार्ग गूंज उठा.

डिकेश सिंह पहले भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार उन्होंने खुद को वंचित समाज का प्रतिनिधि बताते हुए दावा किया कि मनेर क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित रहा है और पारंपरिक नेताओं ने इसे विकास से वंचित रखा. उनका कहना है कि राजनीति उनका शौक भी है और अब मजबूरी भी, क्योंकि उन्हें साजिशन फंसाया गया है.

नामांकन के वक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं और पूर्व जनप्रतिनिधियों की लंबी कतार उनके समर्थन में दिखी. पुलिस प्रशासन को भीड़ हटाने के लिए बीच में हस्तक्षेप करना पड़ा.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि डिकेश सिंह की एंट्री ने मनेर में मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जेल की चारदीवारी से निकली यह राजनीतिक चाल कितना असर दिखाती है.

अभय राज की रिपोर्ट--