बिहार कैबिनेट की बैठक समाप्त : बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बिहार में अब कलाकारों को मिलेंगे 3000 रुपये पेंशन

Edited By:  |
bihar cabinet ki baithak samapta

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सरकार के लगभग सभी मंत्री शामिल हुए. राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक मेंCMकलाकार पेंशन योजना को मंजूरी मिली है. अब कलाकारों को मासिक 3 हजार रूपये पेंशन मिलेंगे.CMप्रतिज्ञा योजना की शुरुआत होगी.

2025-26में500और2031तक एक लाख युवाओं को योजनाओं से लाभ पहुँचाया जाएगा.

युवाओं का कौशल बढ़ाया जाएगा. रोजगार करियर संवर्धन के अवसर उपलब्ध कराए जायेंगे.

पुनौराधाम के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के अनुरूप समग्र विकास के लिए 882करोड़87रूपये की मंजूरी हुई है.

पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के इलाज के लिएCMचिकित्सा सहायता कोष से अनुदान की सुविधा देने को मंजूरी मिली.

राज्य के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में शैक्षणिक पदों पर संविदा पर नियुक्ति हो रही है. अब मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में नई दिल्ली AIIMS के मानक के अनुरूप चिकित्सक शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.