BIG NEWS : पलामू में कुएं में जहरीली गैस से बाप-बेटे की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू जारी

Edited By:  |
big news

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरतुवा गांव में मंगलवार को कुएं की सफाई के दौरान बाप-बेटे की दम घुटने से मौत होने की सूचना है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. हालांकि प्रशासन के द्वारा अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

जानकारी के अनुसार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के हरतुवा गांव में शंभू सिंह नामक युवक पहले कुएं में उतरे. काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर उनके पिता विश्वनाथ सिंह भी बेटे को देखने नीचे उतरे. लेकिन कुएं के भीतर मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

इधर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से रस्सी से बांधकर एक अन्य युवक को कुएं में उतारने का प्रयास किया,लेकिन घबराहट और अंदर की स्थिति देखकर उसे तुरंत बाहर खींच लिया गया.

घटना की सूचना पर अंचल अधिकारी सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय, एसआई विक्रम शील, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. प्रशासन की ओर से शवों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट-