BIG NEWS : निगरानी की टीम ने पटना में डाटा इंट्री ऑपरेटर सह क्लर्क को 20 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
big news

पटना:बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां निगरानी विभाग की टीम नेडाटा इंट्री ऑपरेटर सह क्लर्क का कार्य करने वाले मनोज कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने पटना में सचिवालय कोषागार निर्माण भवन विश्व वरैया भवन के समीप कोषागार भवन कक्ष से डाटा इंट्री ऑपरेटर सह क्लर्क का कार्य करने वाले मनोज कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा है. दरअसल परिवादी योधन चौधरी रिटायर्ड इंजीनियर से सेवानिवृत लाभ निर्गत करने के नाम पर रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत पटना के निगरानी अन्वेषण थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद भ्रष्टाचार के विरोध में बड़ी कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना टीम के द्वारा की गई है.

निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के डीजे जितेंद्र सिंह गंगवार ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस मुहिम में ऐसे किसी भी प्रकार के शिकायतों को लेकर निगरानी अन्वेशन ब्यूरो कार्यालय पहुंचे और जानकारी साझा करें जिससे ऐसे भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के द्वारा अब तक बिहार में 88 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं जो विगत सालों की अपेक्षा एक बड़ी कार्रवाई है जिसमें भ्रष्टाचार में संलिप्त 82 अभियुक्त की गिरफ्तारी और राशि लगभग 28 लाख 18 हजार रुपए की बरामदगी की गई है.

पटना से विवेक कुमार राय की रिपोर्ट--