BIG NEWS : रांची में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुटी
Edited By:
|
Updated :19 Sep, 2025, 01:11 PM(IST)
रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां इरबा इलाके में केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसारफैक्ट्री से पहले धुआं उठता दिखा. इसके बाद तेज धमाका हुआ और आग की लपटें दिखने लगी. इसके बाद आसपास के लोगों में काफी अफरा-तफरी मच गई और इलाके को खाली कराया गया. अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसानपहुंचाहै.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--