BIG NEWS : झारखंड में IPS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Edited By:  |
big news

रांची: राज्य में 8 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारियों को अपने पद के अलावा अतिरिक्त पद का प्रभार दिया गया है. वे उस पद पर नियमित पदस्थापन होने तक उस पद का भी कार्य देखेंगे.

-जैप 10 कमांडेंट सौरभ जैप 1 कमांडेंट का भी कार्यभार देखेंगे.

–ग्रामीण एसपी धनबाद कपिल चौधरी को जैप-3 कमांडेंट का अतिरिक्त कार्यभार.

–जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता को आईआरबी-1 का भी प्रभार.

–चतरा एसपी सुमित अग्रवाल को आईआरबी-3 की अतिरिक्त जिम्मेदारी.

–गुमला एसपी हरीश बिन जमा आईआरबी-5 का भी दायित्व संभालेंगे.

–गोड्डा एसपी मुकेश कुमार आईआरबी-8 का भी प्रभार संभालेंगे.

– सिटी एसपी धनबाद ऋत्विक श्रीवास्तव को रेल एसपी धनबाद की भी जिम्मेदारी.

–जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग रेल एसपी जमशेदपुर का कार्य भी देखेंगे.