BIG NEWS : पटना में वृद्ध महिला की घरदार हथियार से गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां 73 वर्षीय वृद्ध महिला की घरदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. यह घटना पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित C 71 A.G कॉलोनी की रहने वाली वृद्ध 73 वर्षीय महिला माधवी दास घर में अकेली थी. यह घटना शुक्रवार और शनिवार के रात की है. जब अज्ञात बदमाश घर में दाखिल हुए और वृद्ध 73 वर्षीय महिला माधवी दास को अकेली पाकर पीछे के गेट से लूट की घटना का अंजाम दे रहा था. विरोध करने पर उनके गले को धारदार हथियार से रेत कर मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि उसके गले के सोने की चेन और दो सोने की अंगूठी गायब है. फिलहाल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और मामले की पड़ताल में जुटी है.
पटना से विवेक कुमार रॉय की रिपोर्ट---