BIG NEWS : हैदराबाद और रांची पुलिस की टीम ने रेणु हत्याकांड में संलिप्त 2 आरोपियों को दबोचा

Edited By:  |
big news

रांची:राजधानी रांची से बड़ी खबर है जहां हैदराबाद में विगत11सितंबर को हुए चर्चित रेणु हत्याकांड में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हैदराबाद और रांची पुलिस की टीम ने मामले में 2 आरोपियों को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हैदराबाद में 11 सितंबर को रेणु के हाथ पैर बांधकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. हत्या के बाद आरोपियों ने जेवर और नकद लेकरवहां से भाग गया था. इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से टीम बनाकर मामले में आरोपी नौकर रौशन और हर्षा को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा है.फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.हैदराबाद पुलिस आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ ले जाएगी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--