BIG NEWS : चाईबासा में IED बलास्ट, 1 महिला की मौत, 2 घायल
चाईबासा :बड़ी खबर चाईबासा से है जहां सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलभोंगा जंगल में शुक्रवार शाम आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. लोगों ने दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है . इसकी पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने पुष्टि की है.
घटना के बाद इलाके में आतंक और दहशत का माहौल फैल गया है. पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर एरिया सील कर सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटक पदार्थ सुरक्षा बलों को लक्ष्य बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया हो,लेकिन ग्रामीणों के पैर पड़ने से ब्लास्ट हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,ग्रामीण लकड़ी व पत्ता संग्रह के उद्देश्य से जंगल गए थे,तभी अचानक तेज धमाके की आवाज हुई. स्थानीय लोग घायलों को बाहर निकालने में जुट गए,लेकिन एक युवती बचाई नहीं जा सकी. प्रशासन अभी मृतका का नाम और पहचान आधिकारिक रूप से जारी नहीं कर रहा है.
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि शुक्रवार शाम कोलभोंगा और बिंदिकिरी के जंगल में3महिलाएं नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में जगह-जगह आईईडी बिछाए गए हैं,जिनकी चपेट में आ गई. इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं दो महिलाएं घायल हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नक्सलियों की इस हरकत से बेगुनाह ग्रामीणों की मौत हो रही है.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--