BIG NEWS : बिहार में 71 IPS अधिकारियों का तबादला , सुशील कुमार बने गया के नये एसएसपी

Edited By:  |
big news

पटना: बिहार में प्रशासनिक बदलावों का सिलसिला लगातार जारी है. 22 आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद राज्य सरकार ने अब पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 71 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग कर दी है. इस फैसले के तहत कई जिलों में नए एसपी और एसएसपी की तैनाती की गई है,जिससे कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की उम्मीद जताई जा रही है.

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार संतोष कुमार को किशनगंज का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

वहीं कांतेश कुमार मिश्रा को मुजफ्फरपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)नियुक्त किया गया है.

जितेंद्र कुमार को अररिया जिले की कमान सौंपी गई है.

गोपालगंज में विनय तिवारी को एसपी बनाया गया है.

जबकि हृदयकांत को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS)का एसपी नियुक्त किया गया है.

गया जिले में सुशील कुमार को नया एसएसपी बनाया गया है.

अनंत कुमार को रेल एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.

भागलपुर में प्रमोद कुमार यादव को एसएसपी बनाया गया है.

जबकि सारण जिले की कमान अब विनीत कुमार संभालेंगे.

पटना ट्रैफिक एसपी की जिम्मेदारी सागर कुमार को सौंपी गई है.

सिवान में पूरन कुमार झा को एसपी बनाया गया है.

इसके अलावा नवजोत सिमी को अरवल की एसपी.

रामानंद कौशल को बगहा का एसपी.

अवधेश दीक्षित को लखीसराय का एसपी

शुभांक मिश्रा को शिवहर का एसपी नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा कई अफसर जो एसपी से प्रोन्नति पाकर डीआईजी बने हैं उनकी भी पोस्टिंग कर दी गई है.

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि इस बड़े स्तर पर किए गए प्रशासनिक बदलाव से जिलों में बेहतर पुलिसिंग,अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक दक्षता को मजबूती मिलेगी.

तबादला-पोस्टिंग की पूरी सूची विभागीय आदेश में जारी कर दी गई है.