BIG NEWS : मुंगेर में सेवानिवृत्त प्राचार्य से 2 लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
मुंगेर : बड़ी खबर मुंगेर से है जहां जमालपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने बैंक से अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये निकालकर घर लौट रहे अवकाश प्राप्त प्राचार्य से बाइक सवार बदमाशों ने दो लाख रुपये छिनतई कर ली. यह घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर इलाके की है.
बताया जा रहा है कि जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर रोड नंबर 3 में दिनदहाड़े यह दुस्साहसिक घटना हुई है. पीड़ित अवकाश प्राप्त प्राचार्य मणिकांत झा बैंक से दो लाख रुपये निकालकर टोटो से घर लौट रहे थे. वी-मार्ट के पास टोटो से उतरकर जैसे ही वे पैदल आगे बढ़े,पहले से रेकी कर रहे दो बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गया.
भुक्तभोगी ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन गिर जाने के कारण वे उन्हें पकड़ नहीं सके. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पीड़ित ने बताया कि ये पैसे बेटी की शादी के लिए निकाले थे.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मुंगेर से अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट--