BIG NEWS : लातेहार में जतरा मेले में चाउमीन खाने से 35 बच्चे बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां सदर थाना क्षेत्र के टेमकी गांव में जितिया जतरा के दूसरे दिन जतरा मेले में बुधवार देर शाम चाउमीन खाने से 35 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. स्थिति गंभीर होती देख संबंधित पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश उरांव और जीप सदस्य विनोद उरांव की तत्परता से सभी बच्चे को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों की टीम की सक्रियता से सभी अक्रांत बच्चों का इलाज शुरु किया गया है.
घटना को लेकर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सभी बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए थे. समय रहते इलाज होने से उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है. बताया गया कि बीमार बच्चों की उम्र 3 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है. डॉक्टरों ने फिलहाल सभी बच्चों को अपने निगरानी में रखा है. इधर घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. परिजन व्याकुल रहे. वहीं सूचना के साथ स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच कर जांच आरंभ कर दी है.