BIG BREAKING : रांची में CBI की ACB टीम ने सेना के हवलदार और उसके रिश्तेदार को 50 हजार रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार
रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां सीबीआई की रांची स्थित एसीबी ने सेना के हवलदार मुकेश राय और उसके सहयोगी रिश्तेदार दिनेश कुमार राय को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आरोपितों की निशानदेही पर उसके घर में भी तलाशी ली, जहां से डिजिटल डिवाइस आदि की बरामदगी हुई है. अब सीबीआई उक्त इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच करेगी. इससे और जानकारी मिल सकती है. सीबीआई को आशंका है कि सेना में संगठित रुप से रिश्वत उगाही का खेल चल रहा है जिसकी जांच की जा रही है.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सीबीआई ने शनिवार को रांची स्थित विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पकड़े गये सेना के हवलदार मुकेश कुमार राय रांची हवाई अड्डे के पास रक्षा भूमि एनओसी आरएंडओ एफएलटी यूनिट,56 एपीओ में पदस्थापित हैं. उस पर सेनाभूमि पर बन रहे अपार्टमेंट को पूरा करने के एवज में ठेकेदार से 5 लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--