BIG BREAKING : पुलिस ने छापेमारी कर कोठाटोली स्थित गुफा से हथियार व कारतूस किया बरामद

Edited By:  |
big breaking

गुमला: बड़ी खबर गुमला से जहांगुप्त सूचना के आधार पर रायडीह थाना क्षेत्र के कोठाटोली स्थित पहाड़ से पुलिस ने भारी संख्या जिंदा कारतूस सहित एक देसी कट्टा,आर्मिंग रिंग,ट्यूब लॉचिंग पिन व बिना ढक्कन का प्लास्टिक का टिफिन जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो जंगलों के बीच स्थित कोठाटोली पहाड़ पर हथियार व गोला बारूद छिपाकर रखा गया है. मामले के सत्यापन को लेकर एसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम मामले की छानबीन को लेकर कोठाटोली पहाड़ पहुंचकर घेरा बंदी करते हुए सर्च अभियान चलाया. जिसमें कोठाटोली पहाड़ पर प्राकृतिक रूप से बने एक गुफा में छुपाकर रखे हथियार व गोली को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

छापेमारी टीम में सीआरपीएफ 218 बटालियन के कमांडेंट मो. खालिद खान,टू आईसी 218 बटालियन के संजय त्रिपाठी,पुलिस उपाधीक्षक अभीयान मनीष कुमार,थाना प्रभारी रायडीह अमित कुमार,सीआरपीएफ व सेट 11 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.