BIG BREAKING : खुद को DGP बताकर खगड़िया एसपी से साइबर ठगी की कोशिश, पुलिस ने वैशाली से 2 आरोपियों को धर दबोचा
खगड़िया : बिहार में साइबर ठग आम लोगों को डिजिटल अरेस्टिंग भय दिखाकर या फिर लिंक भेजकर रूपये की ठगी करते ही थे. लेकिन अब पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी से भी ठगी करने का काम शुरू कर दिया है. ताजा मामला खगड़िया जिले का है. जहां एसपी को साइबर ठगों ने अपने को बिहार का डीजीपी विनय कुमार बताकर रूपये ठगी करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सजगता और त्वरित कार्रवाई के कारण वह सफल नहीं हो पाया. पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को वैशाली से पकड़ा है.
दरअसल पिछले महीने 10 अक्टूबर को खगड़िया एसपी राकेश कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर व्हाट्स मैसेज आया. इसमें साइबर ठग अपने को बिहार का डीजीपी विनय कुमार बताकर अपना अकाउंट नंबर और पेय फोन नंबर भेजकर एसपी से रूपये भेजने को कहा. इस मेसेज को देख, एसपी ने स्वतः संज्ञान लिया. मामले में पुलिस अधिकारी श्वेता भारती के आवेदन पर खगड़िया साइबर थाना में न केवल कांड - 42/25 दर्ज हुआ. बल्कि एसपी के निर्देश पर एक टीम भी गठित हुआ. गठित टीम ने सबसे पहले वॉट्सएप मैसेज में जिक्र अकाउंट नंबर से जुड़े ई मेल आईडी से लिंक्ड मोबाइल फोन को बरामद किया. इसके बाद वैशाली जिले के बराटी थाना इलाके से दो बदमाश मधुकांत कुमार और निखिल कुमार को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पासबुक और दो सेट मोबाइल जब्त किया गया है.