BIG BREAKING : चतरा में TSPC नक्सली दस्ते का दूसरा सबसे बड़ा जोनल कमांडर आक्रमण गंझु गिरफ्तार

Edited By:  |
big breaking

चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगने की सूचना मिल रही है. 15 लाख के इनामी व टीएसपीसी नक्सली दस्ते का हीरो आक्रमण गंझु की गिरफ्तारी की सूचना मिल रही है. चतरा पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी.

नक्सली आक्रमण गंझु का पुलिस के साथ लगभग दर्जनों बार मुठभेड़ भी हो चुकी है. इसका वर्चस्व चतरा, पलामू, हजारीबाग, लातेहार, गढ़वा समेत बिहार के गया और औरंगाबाद में लगभग 60 से अधिक नक्सल हमले करने का आरोप है. साथ ही 15 लाख का इनामी भी है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---

}