BIG BREAKING : मुंगेर में गंगा नदी में डूबी 2 लड़कियां, गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
Edited By:
|
Updated :10 Jul, 2025, 03:40 PM(IST)
मुंगेर : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से है जहां हरिनामार थाना क्षेत्र के हरिनमार दियारा के गंगा घाट में 2 लड़कियां डूब गई. घटना के बाद गोताखोर मौके पर पहुंच कर बच्चियों की तलाश में लगी हुई है. वहीं परिजनों में हाहाकार मची हुई है.
मुंगेर से राधा रानी मानव की रिपोर्ट--