BIG BREAKING : चाईबासा में ACB की टीम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70000 घूस लेते दबोचा
चाईबासा: बड़ी खबर चाईबासा से है जहां एसीबी की टीम ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि भवन निर्माण विभाग के संवेदक रितेश चिरानियां ने योजना के एवज में कार्यपालक अभियंता द्वारा 70000 रुपये घूस मांगे जाने की एसीबी से शिकायत की थी. इसके बाद एसीबीने जांच में सही पाया और कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह को 70 हजार रुपये ऱिश्वत लेते पकड़ा. एसीबीकी टीम ने उनके कार्यालय के पास स्थित आवास की जांच की और उनको अपने साथ जमशेदपुर एसीबी कार्यालय ले गई.
एसबी के डीएसपी इंद्रदेव राम के नेतृत्व मेंacbकी टीम ने अरुण कुमार सिंह को घूस लेते रंगहाथ गिरफ्तार किया है. टीम में इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद कल्याण बिरुली, asiमनोज कुमार सिंह मनीष कुमार राम,अरुण कुमार मंडल और कार्य दंडाधिकारी जमशेदपुर के सीओ मनोज कुमार आदि शामिल थे.
चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट--