BIG BREAKING : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर के पाइप लाइन में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी
Edited By:
|
Updated :28 Nov, 2025, 02:49 PM(IST)
सीतामढ़ी: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से है जहांसीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में पाइपलाइन बिछाने वाली पाइप में अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते चारों तरफ अफरा तफ़री मच गई. आग बुझाने की कोशिश हो रही है.
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में पाइपलाइन बिछाने वाली पाइप में आग लग गई. आग लगते देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है. अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है.
सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट--