BIG BREAKING : अररिया में जमीन विवाद में अज्ञात बदमाशों ने 1 व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या, दूसरे को जिंदा जलाया

Edited By:  |
big breaking

अररिया: बड़ी खबर बिहार के अररिया जिले से है जहां भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी गांव में शनिवार अहले सुबह जमीन विवाद में एक व्यक्ति की सोये हुए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति को जिंदा जलाकर मार डाला गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में शनिवार सुबह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के डिपो के अंदर सो रहे डिपोकर्मी 40 वर्षीय जयकुमार यादव पिता विष्णुदेव यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी जबकि घर के अंदर सो रहे नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति सदस्य गुड्डू यादव के चचेरे बहनोई को साढू से पौने दो एकड़ जमीन गुड्डू यादव ने जबरन लिखवा लिया था. लेकिन जबरन गुड्डू यादव के द्वारा लिखवाए गए जमीन पर उनका बड़ा साढू नयन यादव उन्हें कब्जा करने नहीं दे रहा था. जिस कारण से शुक्रवार के देर शाम खेत जुताई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ था. शनिवार की अहले सुबह तीन बजे के करीब डिपो के अंदर सो रहे जय किशोर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि घर के अंदर सोए नयन यादव को जिंदा जलाकर हत्या कर दिया गया. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के साथ भरगामा और अन्य थाना पुलिस जवान कैंप कर रही है.

मामले को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का भी सहारा लेने के साथ अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की तफ्तीश हो रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए जाने की बात एसडीपीओ ने कही है.

अररिया से राकेश कुमार भगत की रिपोर्ट--