BIG BREAKING : चाईबासा में डायन बिसाही के आरोप में बुजुर्ग दंपती की हत्या, घटना से सनसनी

Edited By:  |
big breaking

चाईबासा: बड़ी खबर चाईबासा से है जहां नोवामुंडी प्रखंड के लिपुंगा गांव में सोमवार देर रातडायन-बिसाही के आरोपमें बुजुर्ग दंपती की अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह नोवामुंडी प्रखंड के लिपुंगा गांव का एक व्यक्ति रोज की तरह खेत की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में उसने दंपती को खटिया पर लेटा हुआ देखा, लेकिन उसे लगा कि दोनों सो रहे हैं और वह आगे बढ़ गया. कुछ देर बाद जब वह लौटा तो उसने दंपती को आवाज दी और कोई जवाब नहीं मिला , तो उसे शक हुआ. उसने चादर हटाई तो सामने का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. पति-पत्नी का गला गहराई से कटा था और खटिया खून से भींगी हुई थी. तब उसने वहां शोर मचाया तो देखते ही देखते वहां पूरे गांव के लोग जमा हो गये. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दंपती का कुछ ग्रामीणों से हाल ही में विवाद हुआ था. रविवार को इस विवाद को लेकर पंचायत बुलाई गई थी जहां दंपती पर जुर्माना लगाया गया था. ग्रामीणों के मुताबिक दंपती ने जुर्माना देने से इनकार किया था. इसके बाद गांव में तनाव और बढ़ गया. ऐसी आशंका है कि इसी पंचायत विवाद ने घटना की पृष्ठभूमि तैयार की.