BIG BREAKING : बक्सर में नाबालिग बच्ची को भगा कर ले जाने का आरोपी थाना हाजत से फरार, परिजनों ने SP से की सख्त कार्रवाई की मांग
बक्सर : बड़ी खबर बक्सर से है जहां नगर थाना हाजत से कैदी फरार हो गया है. बक्सर पुलिस ने रविवार रात पंजाब से आरोपी को गिरफ्तार कर यहां लाया था. लेकिन आरोपी ने सोमवार सुबह 8 बजे शौच के बहाने वहां से भाग गया. युवक पर नाबालिग बच्ची को पंजाब भगा कर ले जाने का आरोप है.
बक्सर मॉडल नगर थाना एक बार फिर गंभीर लापरवाही को लेकर कटघरे में खड़ा है. पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लाए गए आरोपी के थाना हाजत से फरार हो जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. यह घटना न सिर्फ पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करती है,बल्कि पीड़ित परिवार के साथ एक बार फिर न्याय के साथ खिलवाड़ भी साबित हो रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर लुधियाना ले जाने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन लगातार फरियाद के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. मजबूर होकर पीड़ित परिवार ने खुद आरोपी का सुराग लगाया और अपने खर्चे पर नगर थाना की पुलिस टीम को पंजाब ले जाकर नाबालिग लड़की की बरामदगी कराई तथा आरोपी की गिरफ्तारी करवाई.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान फरहान,निवासी खलासी मोहल्ला,बक्सर के रूप में हुई है. पुलिस टीम आरोपी को रविवार देर रात बक्सर लेकर आई थी. लेकिन सोमवार सुबह करीब 8 बजे शौच के बहाने आरोपी ने पुलिस को चकमा दिया और थाना परिसर से फरार हो गया.
जब पीड़ित परिजनों ने थाना प्रभारी से आरोपी के संबंध में जानकारी ली तो उन्हें बताया गया कि आरोपी फरार हो चुका है. यह सुनते ही पीड़ित परिवार का आक्रोश फूट पड़ा. परिजन नगर थाना के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए और आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी तथा दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी नगर थाना से दो बार कैदी फरार हो चुके हैं. इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया,जो पुलिस प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस कप्तान से मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि जब पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रही है तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस करेगा.
फिलहाल थाना परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है. आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की बात कही जा रही है,लेकिन सवाल यह है कि इतनी बड़ी चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?
नगर थाना की इस शर्मनाक लापरवाही ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है.
बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट--