BIG BREAKING : अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल मयंक सिंह को जमशेदपुर जेल में किया गया शिफ्ट

Edited By:  |
big breaking

रांची: लॉरेंस विश्नोई और अमन साहू का खास सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को रामगढ़ जेल से जमशेदपुर जेल में शिफ्ट किया गया. सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सुनील मीणा को रामगढ़ जेल से ट्रांसफर किया गया. सुनील मीणा ने एटीएस के पूछताछ में अमन साहू गैंग के आर्म्स डील और हवाला कनेक्शन का राज उगला है.

प्रत्यर्पण संधि के कारण अज़रबैजान से प्रत्यर्पण कर लाए गए कुख्यात अपराधी सुनील मीणा को अब जमशेदपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. खास तौर से सुरक्षा कारणों की वजह से सुनील मीणा को जमशेदपुर जेल में रखा गया है. मामले की जानकारी देते हुए जेल आईजी सुदर्शन मंडल ने बताया कि सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह एक अंतराष्ट्रीय कुख्यात अपराधी है और रेड कॉर्नर नीतीश जारी होने के बाद उसे अज़रबैजान के बाकू एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद तमाम न्यायिक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उसे एटीएस के द्वारा झारखंड लाया गया था. ऐसे में उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रामगढ़ जेल में रखना संभव नहीं था क्योंकि वहां की सुरक्षा उस स्तर की नहीं थी. जिस कारण ही सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह को जमशेदपुर में जेल में शिफ्ट किया गया है.इसके साथ ही जेल आईजी के द्वारा जेल कर्मियों को विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है तो वहीं सुनील मीणा को 24×7 निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह ने एटीएस के समक्ष कई राज उगले हैं. इसमें हवाला के जरिए झारखंड और लुधियाना से रंगदारी के पैसे मलेशिया और यूरोप भेजे जाने की बात के साथ लोगों के नाम और पते भी बताए गए हैं. इसके साथ ही ये रंगदारी के पैसे कैसे आर्म्स डील के कारण पाकिस्तान भी भेजा जाता था. इसकी भी अहम जानकारी दी है तो वहीं ड्रोन के साथ कैसे हथियार पंजाब और फिर वहां झारखंड सहित अन्य इलाकों में भेजे जाते थे. इसकी भी जानकारी साझा की गई है. जिस कारण उसकी सुरक्षा को लेकर जेल प्रबन्धन भी सतर्क है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--