BIG BREAKING : चतरा पुलिस ने ओझा-गुणी के आरोप में अधेड़ की हत्या में संलिप्त 6 आरोपियों को दबोचा
चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां टंडवा थाना क्षेत्र के डहु पंचायत अंतर्गत खूटीटोला गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर अधेड़ की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में हत्याकांड में शामिल 6 हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि टंडवा थाना क्षेत्र के खूटीटोला गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर अधेड़ की हत्या हुई थी. मामले में गिरफ्तार सभी हत्यारों ने ही मृत धर्मदेव उरांव को ओझा-गुनी बताकर भूत लगाने के आरोप में पहले पिटाई करने के साथ उसकी जीभ काट दी थी. इसके चंद घंटे बाद आधी रात को उसे अगवा कर गांव के आखड़ा में ले जाअर बेरहमी से पिटाई की थी,जिससे धर्मदेव की मौत हो गई थी. धर्मदेव की मौत के बाद हत्यारों ने रातों-रात साक्ष्य मिटाने की नियत से उसके शव को गांव के शमशान घाट में ले जाकर जला दिया था. पूरे गांव में दहशत का माहौल था. घटना के बाद हत्यारों के डर से मृतक धर्मदेव के परिवार के लोग घर छोड़कर भाग गये थे. जिसे पुलिस ने सुरक्षा देकर वापस लाया.
मामले में टंडवा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि हत्यारों को ऐसा लगता था कि गांव के लोग धर्मदेव के तंत्र-मंत्र के कारण ही बीमार हो रहे हैं. घटना से दो दिन पूर्व एक बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद हत्यारों को धर्मदेव के द्वारा ही तंत्र-मंत्र किए जाने का शक हुआ था जिसके बाद उसके साथ मारपीट करने के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी हत्यारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं दोबारा इस तरह की घटना घटित न हो इसको लेकर पुलिस की टीम गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान भी चलाएगी. पकड़े गये हत्यारों में खूटीटोला गांव निवासी अजय उरांव,कमलेश उरांव,विनय उरांव,चुरामन उरांव,कुंवर उरांव और मुकेश उरांव का नाम शामिल है.
चतरा से संजय कुमार की रिपोर्ट---