BIG BREAKING : पलामू में ACB की टीम ने प्रधान सहायक टुनटुन उपाध्याय को 12 हजार रुपये रिश्वत लेते दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

पलामू : बड़ी खबर पलामू से जहां पलामू में विशेष भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक टुनटुन उपाध्याय को एसीबी की टीम ने 12000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल पाटन प्रखंड क्षेत्र के रैयत का जमीन अधिग्रहण से संबंधित काम करने के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी गई थी.


बताया जा रहा है कि घूस की रकम एसीबी को लिखित शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने प्रधान सहायक टुनटुन उपाध्याय को 12000 घूस लेते रंगे हाथ दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति से फिलहाल एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. प्रधान सहायक विशेष भू अर्जन कार्यालय से गिरफ्तार किए गए हैं. पूर्व में भी गिरफ्तार सहायक एंटी करप्शन के मामले में जेल जा चुका है.