BIG BREAKING : अनियंत्रित ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से जहां चंदवा थाना क्षेत्र के रांची-चतरा मुख्यमार्ग एनएच-99में अनियंत्रित ऑटो पलटने से ऑटो में सवार एक यात्री की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये. 2 की हालत गंभीर है. पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. वहीं चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज को लेकर रांची रिम्स रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि चंदवा से यात्री लेकर ऑटो चतरा की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक ऑटो से चालक का नियंत्रण हट गया और ऑटो पलट गया. घटना में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गये. घायलों में 2 की हालत चिंताजनक बताया जा रहा है.
मौके पर राहगीरों ने सभी घायलों को चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. साथ ही घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया. वहीं पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
}