BIG BREAKING : औरंगाबाद में निगरानी विभाग ने राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को 21000 रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
big breaking

औरंगाबाद : बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां ओबरा में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को 21000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. परिमार्जन प्लस के नाम पर पौने दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इसकी शिकायत पर निगरानी टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया.

बताया जा रहा है कि औरंगाबाद जिले के ओबरा में निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर राजस्व कर्मचारी को घूस के पैसे के साथ रंगेहाथ दबोच लिया. पकड़ा गया प्रमोद कुमार ग्राम पंचायत सोनहुली और ऊब गाँव पंचायत का राजस्व कर्मचारी था. इस मामले में डाटा ऑपरेटर सहित दो लोगों को पूछताछ के लिए भी हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार ओबरा प्रखंड के मानिकपुर गांव निवासी किसान दारोगा सिंह के पुत्र उदय कुमार परिमार्जन प्लस के लिए राजस्व कर्मचारी का चक्कर लगा रहा था. परिमार्जन प्लस के नाम पर कर्मचारी द्वारा पौने दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी. काफी दिनों से बारगेनिंग का भी काम चल रहा था. अंतत: राजस्व कर्मचारी ने 21 हजार रुपये पर काम करने की हामी भरी.

इसी बीच उदय निगरानी विभाग पटना पहुंचा और संबंधित थाने में रूप में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद निगरानी की टीम गतिविधियों पर नजर रखने लगी. उदय कुमार 21 हजार रुपये लेकर अंचल कार्यालय के समीप स्थित आधुनिक अभिलेखागार डाटा सेंटर पहुंचा और परिमार्जन प्लस के नाम पर 21 हजार रुपये राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को दे दिया. पैसा टिफिन बॉक्स में था.

ठीक उसी वक्त डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में निगरानी की छह सदस्यीय टीम वहां पहुंच गयी और घूस के पैसे के साथ राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया. हालांकि राजस्व कर्मचारी पहले पैसे लेने से इंकार करता रहा.लेकिन जब टीम ने कड़ाई की तो वह टूट गया.

निगरानी के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उदय कुमार ने निगरानी थाना में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आलोक में सत्यापन कराया गया. इसके बाद निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ दबोच लिया.

औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट--