BFCL की सराहनीय पहल : ओंकार वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को मिलेगा अयोध्या में रामलला दर्शन का सौभाग्य

Edited By:  |
bfcl ki sarahniye pahal

NEWS DESK : ओरमांझी स्थित ओंकार वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों की वर्षों पुरानी आस्था अब साकार होने जा रही है. राकेश गुप्ता, सीनियर जीएम को आश्रम के वृद्धजनों ने रामलला के दर्शन की इच्छा जाहिर की थी. उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड (बीएफसीएल) ने CSR के तहत आश्रम के इच्छुक बुज़ुर्गों को निःशुल्क अयोध्या रामलला एवं रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कराने की घोषणा की है. नए साल पर आश्रम पहुँची बीएफसीएल टीम के समक्ष बुज़ुर्गों ने अपनी इच्छा जताई थी, जिसे प्रबंधन ने तुरंत स्वीकार किया.

ठंड से राहत,मन को भक्ति—बीएफसीएल की पहल ने बुज़ुर्गों के चेहरे पर लौटा दी मुस्कान

कड़ाके की ठंड में बीएफसीएल ने ओंकार वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों को स्वेटर,टोपी,मोज़े,दस्ताने और थर्मस फ्लास्क वितरित कर राहत दी. साथ ही आश्रम को वॉशिंग मशीन,अलमारी और म्यूजिक सिस्टम भी भेंट किया गया. बुज़ुर्गों ने कहा कि बीएफसीएल केवल मददगार संस्था नहीं,बल्कि उनके परिवार की तरह साथ खड़ा है.

बीएफसीएल हमारे लिए मसीहा है” —बुज़ुर्गों को मिलेगा सम्मान और आस्था का साथ

ओंकार वृद्ध आश्रम के बुज़ुर्गों ने बीएफसीएल की मानवीय पहल की खुलकर सराहना की. उनका कहना है कि संस्था न सिर्फ भोजन और वस्त्र उपलब्ध कराती है,बल्कि उनकी भावनाओं और आस्था का भी पूरा सम्मान करती है. बीएफसीएल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि समाज के वंचित वर्गों के लिए ऐसी पहलें आगे भी जारी रहेंगी.

मुकेश कुमार की रिपोर्ट---